अभिनेत्री निकी तंबोली भी आईं कोविड की चपेट में, इंस्टाग्राम पर की ये अपील

0
690

अभिनेत्री निकी तंबोली के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। निकी तंबोली ने सोशल मीडिया के जारी जानकारी दी है कि वो भी कोविड से संक्रमित हैं। बीएमसी के नियमों करते हुए उन्हें घर में ही क्वारनटीन किया गया है। अभिनेत्री निक्की तंबोली के फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Advertisement

मुंबई में कोरोना बढ़ा ! 6 दिन में आये 13 हजार मामले

होम क्वारनटीन में हैं निकी तंबोली

निकी तंबोली ने सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट करते हुए बताया है, कि ‘मैं आज सुबह कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं सेल्फ क्वारनटीन हूं और डॉक्टरों की सलाह पर सभी सलाहें और दवाएं ले रही हूं। बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में रहे हैं उनसे मैं अपील करना चाहती हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें।’

बिग बॉस 14 में निकी ने दिखाया था अपना दम

आप को बता दें कि अभिनेत्री निकी तंबोली को बड़ा नाम बिग बॉस 14 से मिला है। बिग बॉस 14 के शो में निकी के अलग अलग अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आए और वो शो के आखिरी पड़ाव तक पहुंचने में भी कामयाब रहीं है। हालांकि जीत का सहरा उनके सिर नहीं बंध सका और रुबीना दिलैक ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

Advertisement