Bihar Staff Nurse Vacancy 2019:स्टाफ नर्स/ट्यूटर की निकली है 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियाँ

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाला बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स एंड ट्यूटर के पदों पर भर्ती निकाली है| बता दें, स्टाफ नर्स और ट्यूटर के 9299 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें स्टाफ नर्स के पदों पर 9130 और ट्यूटर के 169 पदों पर भर्तियाँ की जाएँगी| इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई 2019 से जारी है| इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर कर सकते हैं|

Advertisement

ये भी पढ़े: किसी भी समय ctet.nic.in पर जारी की जा सकती है CTET Answer Key

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन शुरू होनें की तिथि 25 जुलाई 2019
आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2019

1.पद का नाम – स्टाफ नर्स ग्रेड ‘A’

पदों की संख्या- 9130

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक को जीएनएम की ट्रेनिंग में उत्तीर्ण और प्रमाण पत्र प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदक को बिहार परिचायिका निबंधन परिषद से निबंधित रहना भी अनिवार्य होगा।

2. पद का नाम- ट्यूटर

पदों की संख्या- 169

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक को एम.एससी नर्सिंग या बी.एससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (डी.एन.इ.ए) कोर्स में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु मापदंड

इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए, वहीं महिला अभ्यर्थियों  की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए|

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/और अन्य कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है| वहीं SC/ST/दिव्यांग, महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये है|

कैसे करें आवेदन

स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  pariksha.nic.in पर जाकर कर सकते हैं| अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा|

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने हेतु => यहां करें क्लिक

स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: यूजीसी ने जारी की देशभर में संचालित फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

Advertisement