RPF Constable Result 2019: जारी हुई A/B/E और F Group की फाइनल मेरिट लिस्ट, यहाँ से डायरेक्ट लिंक से चेक करें

0
1169

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी  अपना रिजल्ट आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट www.rpfonlinereg.org पर चेक कर सकते हैं। आरपीएफ की ओर से ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप ई और ग्रुप एफ के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट को जारी किया गया है। मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर दी जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़े: Bihar Staff Nurse Vacancy 2019:स्टाफ नर्स/ट्यूटर की निकली है 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियाँ  

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से  आरपीएफ में 4403 पुरुष  और 4216 महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती होगी। ग्रुप ए में कुल 1730 अभ्यर्थी, ग्रुप बी में 1139, ग्रुप ई में 299 और ग्रुप एफ में 660 आवेदकों को शामिल किया गया है। यह सूची फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों की जारी की गई है। 

ऐसे डाउनलोड करे कॉन्सटेबल मेरिट लिस्ट 

1.सबसे पहले आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट www.rpfonlinereg.org पर जाएं

2.वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Final Merit List of Constable/RPF & Constable/RPSF के लिंक पर क्लिक करें

3.इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर अलग-अलग ग्रुप ए, ग्रुप ई और ग्रुप एफ की फाइनल मेरिट लिस्ट के लिंक दिए गए हैं

4.संबंधित लिंक पर क्लिक करते ही आरपीएफ कांस्टेबल फाइनल मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगी

डायरेक्ट लिंक से चेक करे अपना रिजल्ट

RPF Constable Final Merit List 2019 group A यहाँ क्लिक करें
RPF Constable Merit List 2019 group B यहाँ क्लिक करें
RPF Constable Final Merit List 2019 group E यहाँ क्लिक करें
RPF Constable Group F Final Merit list यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़े: किसी भी समय ctet.nic.in पर जारी की जा सकती है CTET Answer Key

Advertisement