Google, आपके फेस डेटा के बदले आपको देगा 350 रूपये

0
326

अब  लोगों के लिए गूगल एक और नई स्कीम लेकर आया है| बता दें कि, अमेरिकी मल्टी-नेशनल कंपनी (एमएनसी) गूगल फेस डेटा के बदले आपको पांच डॉलर्स (लगभग 350 रुपए)  देगा।  जानकारी देते हुए बता दें कि,  इन दिनों गूगल एक नए फेस अनलॉक फीचर पर काम करने में लगा हुआ है, इसलिए ट्रेनिंग और अन्य कारणों में काम आने के लिए फेस डेटा का ऑफर लोगों के सामने रखा है| जिसके बदले में वह यह रकम गिफ्ट कार्ड के रूप में  देने की स्कीम निकाले है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: सावधान: आपकी हर एक्टिविटी पर नज़र रख रहा है Google

बता दें, कि अभी उस फीचर का नाम सामने नहीं लाया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फीचर ऐप्पल की फेस आईडी को टक्कर देगा, जबकि उसकी पूरी मेथडोलॉजी गूगल केमुताबिक़ रहेगी|  

‘जेडडी नेट’ की खबर के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, कंपनी जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर अपने टीमों को फेस डेटा जुटाने के लिए भेज रही है। कंपनी के कर्मचारी इसके बदले में लोगों को 350 रुपए का गिफ्ट कार्ड दे रहे हैं, जो कि अमेजन या फिर स्टारबक्स पर (चीजों व सुविधा पर) भुनाया जा सकता है।

सूत्रों के हवाले से कहा गया कि, जो भी लोग इस फेस डेटा देने वाली प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं, उन्हें गूगल पिक्सल 4 की प्रोटोटाइप डिवाइस थमाई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि, कंपनी का पिक्सल 4 ही पहली डिवाइस होगा, जिसमें गूगल का फेस अनलॉकिंग वाला फीचर शामिल होगा।’

इसे भी पढ़े: Google ने किये ये 5 बड़े ऐलान,जानिए किस किस को होगा फायदा

Advertisement