बिहार चुनाव जीते तो BJP देंगी 19 लाख नौकरिया और Free Covid वैक्सीन

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क| बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है| बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया गया घोषणा पत्र में 11 संकल्प बीजेपी द्वारा लिए गए है| संकल्पपत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में 19 लाख रोजगार सहित एक साल में तीन लाख शिक्षकों की भर्ती करने का वादा किया गया है|

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बिहार संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हर एक बिहारवासी को निशुल्क टीकाकरण मुहैया कराने की व्यवस्था की जायेगी| साथ ही मेडिकल और तकनीकी शिक्षा हिन्दी भाषा में उपलब्ध होंगी| अगले पांच वर्ष में आईटी हब बनाकर बिहार में 50 लाख नौकरियां दी जाएगी|

50 हजार करोड़ रुपये की मदद स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध कराकर 1 करोड़ महिलायों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा| निश्चित ही तेजस्वी के 10 लाख नौकरी के स्थान पर बीजेपी ने 19 लाख नौकरिया देने का वादा किया है| इसके साथ भी मछली उत्पादन में नंबर वन, फल और औषधीय पौधों को बढ़ावा देने की बात कही गयी है|

Advertisement