बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के घर आयी एक और नन्ही परी, रखा है यह नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल  और उनके पति भरत तख्तानी   के घर में एक प्यारी से बिटिया ने 10 जून को   जन्म लिया है| ईशा देओल के पहले एक बेटी थी राध्या और अब इसके बाद बाद एक और नन्ही परी ने  जन्म लिया है| ईशा और भरत ने अपनी इस नन्ही परी का बड़ा ही प्यारा  नाम  मिराया तख्तानी रखा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े:  Madhuri Dixit अपने बच्चों और पति संग एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में आई नजर

ईशा अपनी दोनों बेटियों को लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने ने अपनी  इस खुशी को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से शेयर भी किया है| कि गई पोस्ट में ईशा देओल ने अपनी नन्ही बेटी का नाम भी शेयर किया है| इससे पहले जनवरी महीने में ईशा ने अपनी प्रेग्नेंसी कि जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी|

अभी कुछ समय पहले ही ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने अपनी बेटी के जन्म की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है और ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के जन्म से जुड़ी एक पोस्टर शेयर की, जिसमें लिखा था ‘बेबी गर्ल मिराया तख्तानी ने 10 जून, 2019 को जन्म लिया है, भगवान का धन्यवाद|’ वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, आप सबके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद|

इसे भी पढ़े: एसएस राजामौली अब कौन सी मूवी में फिल्माने जा रहे 45 करोड़ रुपये का ऐक्शन सीन ?

Advertisement