Home Entertainment बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के घर आयी एक और नन्ही परी, रखा...

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के घर आयी एक और नन्ही परी, रखा है यह नाम

0
473

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल  और उनके पति भरत तख्तानी   के घर में एक प्यारी से बिटिया ने 10 जून को   जन्म लिया है| ईशा देओल के पहले एक बेटी थी राध्या और अब इसके बाद बाद एक और नन्ही परी ने  जन्म लिया है| ईशा और भरत ने अपनी इस नन्ही परी का बड़ा ही प्यारा  नाम  मिराया तख्तानी रखा है|

इसे भी पढ़े:  Madhuri Dixit अपने बच्चों और पति संग एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में आई नजर

https://www.instagram.com/p/ByjjuPjHD_s/?utm_source=ig_embed

ईशा अपनी दोनों बेटियों को लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने ने अपनी  इस खुशी को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से शेयर भी किया है| कि गई पोस्ट में ईशा देओल ने अपनी नन्ही बेटी का नाम भी शेयर किया है| इससे पहले जनवरी महीने में ईशा ने अपनी प्रेग्नेंसी कि जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी|

https://www.instagram.com/p/BxWiLwFHgzL/?utm_source=ig_embed

अभी कुछ समय पहले ही ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने अपनी बेटी के जन्म की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है और ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के जन्म से जुड़ी एक पोस्टर शेयर की, जिसमें लिखा था ‘बेबी गर्ल मिराया तख्तानी ने 10 जून, 2019 को जन्म लिया है, भगवान का धन्यवाद|’ वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, आप सबके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद|

इसे भी पढ़े: एसएस राजामौली अब कौन सी मूवी में फिल्माने जा रहे 45 करोड़ रुपये का ऐक्शन सीन ?