Home Breaking News लापता विमान AN-32 का मिला मलबा, भारतीय वायुसेना ने की इस बात...

लापता विमान AN-32 का मिला मलबा, भारतीय वायुसेना ने की इस बात की पुष्टि

0
410

हादसे के वक्त एक विमान क्रैश हो गया था, जिसका मलबा मिल गया है| जानकारी देते हुए बता दें, कि भारतीय वायुसेना  के लापता एएन-32 (AN-32) विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिल गया है| इस विमान में हादसे के वक्त 13 लोग सवार थे| इस बात की जानकारी इंडियन एयरफोर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पुष्टि करते हुए दी है|

इसे भी पढ़े: गज़ब का है 816 करोड़ में बना यूपी पुलिस का मुख्यालय, हेलीकॉप्टर लैंडिंग समेत है अन्य हाईटेक सुविधाए

वहीं भारतीय वायुसेना ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश के टाटो इलाके के उत्तरपूर्व में लीपो से 16 किलोमीटर उत्तर में लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का मलबा आज देखा गया. अब हेलीकॉप्टर विस्तृत इलाके में तलाश कर रहे हैं”| यह विमान 3 जून से  लापता था, जिसकी खोज करने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने लगातार अभियान जारी कर रखा था|

पिछले 7 दिनों से हवाई खोज अभियान  को इस विमान कि तलाश के लिए जारी रखा गया है | रूसी एएन-32 विमान से सम्पर्क 3 जून को दोपहर में असम के जोरहट से चीन के साथ लगी सीमा के पास स्थित मेंचुका उन्नत लैंडिंग मैदान के लिए उड़ान भरी थी, इसी के बाद विमान से संपर्क टूट गया था| उस दौरान उस विमान में 13 लोग सवार थे|

इसे भी पढ़े: Kathua Case: पीड़िता को न्याय दिलाने के बाद, वकील दीपिका सिंह ने ऐसे जाहिर की खुशी

Malcare WordPress Security