Saaho Poster: श्रद्धा कपूर ने फैंस में बढ़ाई एक्साइटमेंट, ऐसा है ‘साहो’ का फर्स्ट लुक

Saaho Poster:  फिल्म ‘आशिकी-2’ से बॉलीवुड में पहली बार कदम रखने वाली श्रद्धा कपूर अब आपके सामने एक बहुत ही अलग अंदाज में नजर आयेंगी| अब श्रध्दा ‘स्ट्रीट डांसर’ के बाद बहुत जल्द फिल्म ‘साहो’ में अहम भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी| वहीं ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर के किरदार से जुड़ा एक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है| रिलीज किये गए पोस्टर में आप देख सकते हैं, कि इसमें श्रद्धा कपूर काफी अलग और बेबाक अंदाज में दिखाई दे रही हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: एसएस राजामौली अब कौन सी मूवी में फिल्माने जा रहे 45 करोड़ रुपये का ऐक्शन सीन ?

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट से ‘साहो’ का पोस्टर रिलीज किये जाने की जानकारी दी है | इसी के साथ ही श्रध्दा ने अपनी पोस्ट में यह भी जानकारी देते हुए बताया है कि, फिल्म का टीजर 13 जून को रिलीज होगा| इस फ़िल्म ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर के साथ ‘बाहुबली’ फिल्म के सुपरस्टार प्रभास भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे| श्रद्धा कपूर से पहले प्रभास के पोस्टर भी रिलीज किये गए थे, जिससे इस फ़िल्म को लेकर  फैन्स में पहले से ही  एक्साइटमेंट बढ़ गई थी|

इस पोस्टर में श्रध्दा चेहरे पर काफी गुस्सा के साथ हाथ में बंदूक लिए खड़ी दिखाई दे रही हैं| यह देखकर ऐसा मालूम चल रहा है, कि मानो फिल्म में श्रद्धा कपूर का रोल  काफी गंभीर रहेगा |  

जानकारी देते हुए बता दें, कि यह फ़िल्म 15 अगस्त के खास मौके पर दुनियाभर में रिलीज की जाएगी| ‘वहीं इस फ़िल्म के प्रड्यूसर भूषण कुमार, वी. वामशी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति हैं, और इसके निर्देशक  सुजीत  हैं| इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, साउथ के सुपर स्टार प्रभास, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे और महेश मंजरेकर जैसे बेहरीन सुपरस्टार नजर आने वाले हैं| इस फ़िल्म कि ख़ास बात यह है कि  यह फिल्म हिंदी के साथ  तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी|

इसे भी पढ़े: Madhuri Dixit अपने बच्चों और पति संग एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में आई नजर

Advertisement