UPPSC PCS 2020: इंटरव्यू के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इंटरव्यू की शरुवात 1 अप्रैल से

0
840

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस 2020 की मुख्य (लिखित) परीक्षा के परिणाम घोषित करने के पश्चात अब इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गये हैं। इंटरव्यू हेतु एडमिट कार्ड आयोग के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं ।

Advertisement

यूपी बोर्ड एग्जाम टाइम-टेबल बदलेगा

आप को बता दें कि सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार एक अप्रैल से आरम्भ होंगे जिसके विषय में विस्तृत जानकारी अलग से उम्मीदवारों को दिया गया है। आपको बता दें कि यह भर्ती परीक्षा 487 रिक्तियों के लिए हुई थी। 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल अभ्यर्थी 4589 भाग लिए थे। इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था। 11 अक्टूबर को 19 शहरों में होने वाले आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में कुल अभ्यर्थी 3,14,699 सम्मिलित हुए थे। उम्मीदवार को ध्यान देने कि बात UPPSC PCS इंटरव्यू के उपरांत उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड को ध्यान से साथ में लेकर आना होगा, एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करना होगा महंगा

Advertisement