BSP प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर फिर साधा निशाना, कहा- ‘पार्टी की नीतियां दोगली’

0
362

अभी कुछ समय पहले ही राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है| इससे पहले मायावती ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया था|   

Advertisement

इसे भी पढ़े: BSP के 6 MLAs कांग्रेस में शामिल होने पर मायावती का निशाना- गैर भरोसेमंद और धोखेबाज है कांग्रेस

मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कांग्रेस की बात पर भरोसा करना अपने को धोखा देना है। कांग्रेस पार्टी की दोगली नीति की वजह से ही देश में ‘साम्प्रदायिक ताकतें’ मजबूत हो रही है। कांग्रेस पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को कमजोर करने के बजाय, इसके विरूद्ध आवाज उठाने वाली ताकतों को ही ज्यादातर कमजोर करने में लगी है। जनता सावधान रहे। जनता को अब तो समझ लेना चाहिए कि, कांग्रेस की सरकार बनवाने से क्या मिलेगा? इनका अपना कोई भी वजूद नहीं है।”

मायावती ने कांग्रेस के खिलाफ ट्वीट भी किया है। मायावती ने आरोप लगाया है कि, “कांग्रेस पार्टी की वजह से देश में साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही हैं। मंगलवार 17 सितंबर को मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘राजस्थान में कांग्रेस का बसपा को विधायकों को तोडऩे का कदम बीएसपी मूवमेंट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है, जब बीएसपी वहां (राजस्थान) कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।”

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, ‘कांग्रेस अपनी विरोधी पार्टी/संगठनों से लडऩे के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है, जो उन्हें सहयोग/समर्थन देते हैं। ‘

इसे भी पढ़े:  बसपा प्रमुख मायावती पर अपनी ही पार्टी के विधायक ने लगाया आरोप, कहा – ‘जो ज्यादा पैसे देता है उसे मिलता है टिकट’

Advertisement