आयकर विभाग ने जारी की चेतावनी, किसी के मांगने पर भी शेयर न करे PAN कार्ड की डिटेल

आयकर विभाग नें एक महतवपूर्ण चेतावनी जारी की है, विभाग नें सावधान करते हुए कहा है, कोई भी व्यक्ति अपने परमानेंट अकाउंट नंबर अर्थात पैन की डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें, और इसके साथ ही अपने 10 अंकों वाले PAN नंबर को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक न करें| बता दें, कि कई सारे करदाता ऐसे हैं, जो ट्विटर पर आईटीआर रिफंड्स और इनकम टैक्स रिटर्न्स जैसे विषयों पर बात कर रहे हैं, इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अपने ट्वीट्स में PAN डाल रहे हैं| इन सभी करदाताओं को आयकर विभाग की सोशल मीडिया टीम ने ऐसा न करने के लिए कहा है|

Advertisement

ये भी पढ़े: PAN कार्ड में हुई गलती घर बैठे ऑनलाइन सुधारें- ये है पूरा प्रोसेस

PAN जैसी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने से फ्रॉड करने वाले लोग आपकी डिटेल चुरा सकते हैं और आपकी बिना जानकारी के आपके नाम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं| इसी संबंध में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भी आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड का 12 अकों का नंबर सोशल मीडिया पर शेयर न करने के लिए कहा है, क्योंकि आधार नंबर ना सिर्फ आपके PAN कार्ड बल्कि बैंक अकाउंट और पासपोर्ट से भी लिंक होता है|

आयकर विभाग से सवाल पूछने के लिए करदाता एक ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आयकर अधिकारियों से सवाल पूछ सकते हैं, जहां सीधे टैक्स अधिकारी आपके सवालों के जवाब देंगे| इस फॉर्म में आपको अपना नाम, PAN असेसमेंट ईयर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आपकी पूरी समस्या और सोशल मीडिया यूजर आईडी देनी होगी|

ये भी पढ़े: PAN को Aadhaar से लिंक करने के लिए अब ये है नयी आखिरी तारीख – आप भी जान ले  

Advertisement