आज प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकल में मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं| उन्होंने अपने पहले बजट में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया पर ध्यान देते हुए उसे काफी सरल बना दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि, ITR फाइल करने के लिए अब पैन कार्ड की अनिवार्यता नहीं रहेगी। अब पैन कार्ड और आधार कार्ड को इंटर-चेंजेबल बना दिया गया है। आईटीआर अब आधार कार्ड के साथ भी फाइल हो जाएगा|
इसे भी पढ़े: आज पेश होगा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती है कई अहम घोषणाएं
वित्त मंत्री ने कहा, ‘टैक्सपेयर्स के लिए सुविधा बढ़ाने पर हमारी सरकार का जोर है। अब आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड को इंटर-चेंजेबल बनाया जा रहा है। पैन कार्ड नहीं भी है, तो जिनके पास आधार कार्ड है वह भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं। आधार कार्ड के जरिए भी आईटीआर फाइल किया जा सकता है।’
इसके अतिरिक्त आज पेश किये बजट में मध्यवर्ग को कुछ छोटी सी सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब 45 लाख तक के आवास पर होम लोन के ब्याज सीमा पर टैक्स छूट का दायरा 1.5 लाख बढ़ाकर 3.5 लाख कर दिया गया है। इसी तरह से ई-वाहन खरीदने पर भी 1.5 लाख तक की टैक्स छूट दी गई है।
इसे भी पढ़े: मोदी सरकार का किसानों के लिए बड़ा तोहफा, धान समेत कई फसलों की बढ़ाई गई MSP