Home Business Finance कार लोन और होम लोन सस्ता होने की संभावना, आरबीआई ने रेपो...

कार लोन और होम लोन सस्ता होने की संभावना, आरबीआई ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की घोषणा

0
360

अब लोन लेने वाले ग्रहाकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि अब आरबीआई के कुछ बदलावों से लोन सस्ता होनें की संभावना है| जानकारी देते हुए बता दें, कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा की है| बैंक ने इसे 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है| इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट और बैंक रेट को भी एडजस्ट कर दिया गया है| यह क्रमश: 5.50 फीसदी और 6.0 फीसदी हुआ है|

इसे भी पढ़े: शेयर बाजार / सेंसेक्स ज़बरदस्त तेजी के साथ छुआ 39571 के रिकॉर्ड स्तर को, निफ्टी भी 11883 के ऊपर

बता दें, कि रिजर्व बैंक ने 2019-20 के लिये जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को पहले के 7.2 प्रतिशत से कम करके 7 प्रतिशत कर दिया है| इसके बाद अब मौद्रिक नीति समिति की बैठक का ब्योरा 20 जून 2019 को जारी कर दिया जाएगा| वहीं समिति की अगली बैठक 5-7 अगस्त 2019 को आयोजित की जाएगी|  

रेपो रेट में कटौती  से  होम लोन, कार लोन और बाकी तरह के लोन पर लोन सस्ता किया जा सकता है | इसके अलावा ग्राहकों को ईएमआई में भी सुविधा दी जा सकती है| हालांकि जमाकर्ताओं को बैंक जमा पर कम कमाई  मिलेगी|

इसे भी पढ़े: Zomato ने इस अपाहिज शख्स को नौकरी देकर करोड़ो भारतीयों का दिल जीत लिया