Huawei Maimang 8 हो गया लॉन्च, जानिए तीन रियर कैमरे और 6 जीबी रैम के अलावा क्या हैं इसमें और खासियत

0
310

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे ने एक नया स्मार्टफोन Huawei Maimang 8 लॉन्च किया है। Huawei Maimang 8 को वाटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है। ट्रिपल रियर कैमरे और 6GB रैम के साथ आने वाला यह फोन अभी चीन में लॉन्च किया गया है| यह भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Advertisement

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy M40 के साथ ही Nokia 6.2 और Mi 9T ये स्मार्टफोन जून महीने में होंगे लॉन्च

यह फोन देखनें में लगभग Huawei P Smart+ (2019) की तरह है। Huawei Maimang 8 की कीमत 1,899 चीनी युआन अर्थात लगभग 19,000 रुपये है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। इसे मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।   

Huawei Maimang 8  में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।  ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.0 पर चलने वाले इस फोन में किरिन 710 प्रोसेसर का प्रयोग  किया गया है। हुवावे मायमैंग 8 में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यदि हम कैमरे की बात करे तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं| जिसमें 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है।

हुवावे मायमैंग 8 में 3,400 mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 155.2×73.4×7.95 मिलीमीटर है, और इसका वजन लगभग 160 ग्राम है।

ये भी पढ़े: Huawai ने बाज़ार में उतारा Honor 20, Honor 20 Pro, भारत में 11 जून को लांच होगी सीरीज

Advertisement