सीबीआई ने AIIMS में दर्ज किया पीड़िता का बयान, आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट हुई पीड़िता

0
292

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क दुर्घटना के मामले में सीबीआई को मामले तक पहुंचें के लिए एक रास्ता और मिल गया है, क्योंकि सीबीआई अधिकारियों ने एम्स जाकर रेप पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है| वहीं मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि, रेप पीड़िता अब आईसीयू से बाहर है और उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: Unnao Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को दिया जांच का अतिरिक्त समय

बता दें कि, इस सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ पीड़िता का वकील भी अभी आईसीयू में हैं और अभी उनका बयान नहीं लिया गया है| सीबीआई वकील का बयान लेने के लिए अभी केवल डॉक्टर के अपडेट का इंतजार कर रही है| इसके बाद सीबीआई 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में इसकी जांच रिपोर्ट जमा कर देगी क्योंकि, सीबीआई ने इसकी जांच जांच लगभग पूरी कर चुका है|

वहीं जानकारी देते हुए बता दें, कि इससे पहले दुष्कर्म पीड़िता के चाचा के मुकदमों की पैरवी कर रहें पैरोकार (रिप्रेजेंटेटिव) ड्राइवर पर भी गुरुवार रात जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था| पैरोकार ने आरोप लगाया था कि, वह पीड़िता के वकील के सहायक अधिवक्ता से उन्नाव कचहरी से मिलकर गांव स्थित घर लौट रहा था|’

इसे भी पढ़े: Unnao Rape Case: तीस हजारी कोर्ट में आज हुई अहम सुनवाई, थाना प्रभारी से हुई पूछतांछ

Advertisement