Unnao Rape Case: उन्नाव दुष्कर्म कांड और पीड़ित के सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर सुप्रीम कोर्ट ने काफी धाराएं लगा दी हैं| वहीं अब इस मामले में सोमवार 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है, जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआइ को जांच करने के लिए अतिरिकत समय दे दिया है। इससे पहले की गई गई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में जांच करने के लिए 14 दिनका समय दिया था|
इसे भी पढ़े: उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा को रायबरेली से तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का दिया आदेश, अगली सुनवाई 5 अगस्त को
इसके बाद जांच को जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने शीर्ष अदालत में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दे दी थी और साथ में ही इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त समय की अपील की। इसी के साथ कोर्ट ने सड़क दुर्घटना में घायल वकील को उत्तर प्रदेश सरकार से पांच लाख रुपया देने के लिए भी कहा है|
अब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में छानबीन करने के लिए और दो हफ़्ते का समय दिया है| इससे पहले शनिवार 17 अगस्त को सीबीआई ने अदालत के समक्ष कहा कि, उन्हें इस मामले की जांच पूरी करने के लिए सप्ताह का समय चाहिए। यह मामला उन्नाव दुष्कर्म मामले से संबंधित दर्ज चार मामलों में से एक है। सीबीआई ने इस दलील को तीस हजारी स्थित जिला जज धर्मेश शर्मा की अदालत के समक्ष पेश की थी।
सीबीआई ने शुभम सिंह, नरेश तिवारी एवं ब्रजेश सिंह यादव आरोपी के मामले में जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और थोड़ा समय मांगा है| वहीं, आरोपी शुभम सिंह की तरफ से अदालत में कहा कि, इस मामले से संबंधित तीन मामलों में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।