CBI की विशेष अदालत ने पी चिदंबरम की रिमांड 2 सितंबर तक बढ़ाई

0
398

INX Media Case: अब विशेष सीबीआई अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की रिमांड बढ़ा दी है|  बढ़ाई गई रिमांड अवधि के मुताबिक़, चिदंबरम को 2 सितंबर तक सीबीआई रिमांड पर रखा जाएगा| कोर्ट में सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम ने कहा कि, उनसे 400 प्लस सवाल पूछे जा चुके है। रोजाना 3 फाइल मुझे दिखाई जा रही है। मैं इस कस्टडी का विरोध करता हूं। पी चिदंबरम ने जज से कहा कि, ‘आप अगर आदेश देंगे कि मुझे सोमवार तक कस्टडी में रहना है, तो मैं रहूंगा।’

Advertisement

इसे भी पढ़े: INX मामला: पी चिदंबरम को मिला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन, कहा- मैं उनके साथ खड़ी हूं

इससे पहले बृहस्पतिवार 29 अगस्त को उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि, आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अपील पर पांच सितंबर को फैसला सुनाया जायेगा।

बता दें कि, चिदंबरम ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के 20 अगस्त के फैसले को चुनौती भी दी थी। इसके बाद अब आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने  चिदंबरम रिमांड की अवधि भी पांच सितंबर कर दी है।

वहीं सीबीआई ने 15 मई 2017 को आईएनएक्स मीडिया प्रकरण में दर्ज एक प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि, 2007 में वित्त मंत्री चिदंबरम के कार्यकाल में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ का निवेश प्राप्त करने के लिये विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी देने में अनियमिततायें की गयीं।’ इसके  बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी 2017 में धन शोधन का मामला दर्ज कर लिया था| 

इसे भी पढ़े: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

Advertisement