आज से CBSE Board Exams 2019 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सबसे पहले कौशल आधारित विषयों की परीक्षायें आयोजित की जायेंगी | सबसे पहले गार्मेट कंस्ट्रक्शन, ऑफिस प्रोसिजर और प्रैक्टिस, टेक्सटाइल कैमिकल प्रोसेसिंग विषयों पर परीक्षायें आयोजित कराई जायेंगी | इसके साथ ही बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं दो मार्च से शुरू की जायेंगी जिसमें पहला पेपर अंग्रेजी का रहेगा | ये परीक्षाएं तीन अप्रैल तक चलेंगी। वहीं बता दें की UP बोर्ड की परीक्षा पहले ही जारी हो चुकी हैं |
12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 13 लाख स्टूडेंट शामिल हो रहें हैं | बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे भारत में परीक्षाएं 4,974 केंद्रों और विदेशों में 78 केंद्रों पर कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं को पूरा कराने के लिए केंद्र अधीक्षक (सीएस), डिप्टी सीएस, पर्यवेक्षक, मुख्य नोडल पर्यवेक्षक, प्रमुख परीक्षक, मूल्यांकन कर्ता इत्यादि कुल 3 लाख अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
1.आप सीबीएसई के एडमिट कार्ड को एक बार अच्छे से चेक कर लें और पेरेंट्स के एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर अवश्य करवा लें |
2.बोर्ड परीक्षा के केंद्र की पूरी जानकारी कर लें |
3.परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र में पहुँचने की कोशिश करें क्योंकि, 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी | इसलिए 9:30 बजे तक वहां पहुंचने का प्रयास करें |
4.परीक्षा देने के दौरान स्कूल की ड्रेस में ही जाएँ और अपना स्कूल आईडी ले जाना बिल्कुल भी न भूले |
5.परीक्षा देने जाने के समय सेल फोन, पर्स, चिट या कागज के टुकड़े, पुराने प्रश्न पत्र ऐसी कोई भी चीज अपने साथ न लें जाएँ |
6.परीक्षा में बैठने से पूर्व अपने अगल – बगल देख ले, कि कोई कागज या कोई पर्ची तो नहीं पड़ी है, यदि ऐसा है तो क्लास में कक्ष निरीक्षक को तुरंत सूचित करे |