CG व्यापम भर्ती 2019: 14 हजार से भी ज्यादा पदों पर आज से शुरू होगा आवेदन, ये है आवेदन का तरीका

0
323

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में व्याख्याता, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के रिक्त 14580 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि अलग-अलग पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं, और इन पदों पर आवेदन की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गयी है, तथा इन पदों के लिए परीक्षा 14 जुलाई 2019 से आरंभ होंगी, जो 25 अगस्त 2019 तक चलेंगी| रिक्त पदों के अंतर्गत लेक्चरार ग्रेड 2 के, असिस्टेंट टीचर साइंस के 1200 पद, असिस्टेंट टीचर इंगलिश के 306 पद, इंगलिश टीचर के 456 पद, असिस्टेंट टीचर साइंस के 4000 पद, टीचर के 2896 पद निकाले गए हैं।

ये भी पढ़े: SSC MTS 2019 | 10 हज़ार पदों पर भर्ती विज्ञापन, ऑनलाइन फॉर्म   

संस्था का नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर
पदों की संख्या 14580 पद
रोजगार समाचार जारी तिथि 26/03/2019
आवेदन करने की तिथि 16/04/2019

 छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती – 2019

पद का नाम ऑनलाइन आवेदन शुरू आवेदन की अंतिम तिथि परीक्षा तिथि
लेक्चरार- रसायन, वाणिज्य, गणित और जीव विज्ञान 16-4-2019   12-5-2019   14-7-2019 (पहली शिफ्ट)  
लेक्चरार- अंग्रेजी   16-4-2019   12-5-2019   14-7-2019 (दूसरी शिफ्ट)
सहायक शिक्षक, विज्ञान   26-4-2019   26-5-2019   28-7-2019  
सहायक शिक्षक, अंग्रेजी (कला-विज्ञान समूह)   7-5-2019   9-6-2019   11-8-2019 (पहली शिफ्ट)
शिक्षक, अंग्रेजी   7-5-2019   9-6-2019   11-8-2019 (दूसरी शिफ्ट)
सहायक शिक्षक- विज्ञान (ई संवर्ग और टी संवर्ग)   14-5-2019   16-6-2019   25-8-2019 (पहली शिफ्ट)
शिक्षक (ई संवर्ग और टी संवर्ग)   14-5-2019   16-6-2019   25-8-2019 (दूसरी शिफ्ट)

शैक्षणिक योग्यता-12वीं, स्नातक उत्तीर्ण

आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष

परीक्षा शुल्क- जनरल/ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपया तथा आरक्षित वर्ग एसी/एसटी/विकलांग के लिए 200/-रुपया |

वेतनमान-  5200 से 20200 प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा

आवेदन प्रक्रिया- इस सरकारी नौकरी अधिसूचना के लिए अभ्यार्थी को नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म Apply Link पर क्लिक करके अंतिम तिथि तक विभाग को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, एवं उपलब्ध माध्यम से शुल्क भुगतान करना होगा। 

महत्वपूर्ण जानकारी

प्रेस विज्ञप्ति नोटिफिकेशन यहाँ देखे
अधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ देखे
ऑनलाइन आवेदन हेतु आज जारी होगा
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ देखे

ये भी पढ़े: SBI Bank PO Recruitment 2019: स्‍टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर 2000 बम्पर भर्तियां, आवेदन शुरू

Advertisement