चैत्र मास का आरम्भ हो चुका है | नव वर्ष की शुरुआत इसी महीने से होती है। चैत्र नवरात्रि में ही नवरात्रि का पर्व धूम – धाम से मनाया जाता है। साथ ही इसी महीने में दुर्गाअष्टमी, रामनवमी और शीतला अष्टमी के पर्व भी मनायें जाते हैं। इसके साथ ही इस महीने में गणगौर, महावीर जयंती और गणेश चतुर्थी का पर्व भी होते हैं। आइए जानते हैं कि इस महीने में आने वाले व्रतों की तारीखें और दिन |
रविवार, 4 अप्रैल : शीतला सप्तमी और सोमवार को शीतला अष्टमी
बुधवार, 7 अप्रैल : पापमोचनी एकादशी
सोमवार 12 अप्रैल : अमावस्या
मंगलवार, 13 अप्रैल : चैत्र मास नवरात्रि
गुरुवार, 15 अप्रैल :गणगौर तीज
शुक्रवार, 16 अप्रैल : विनायकी चतुर्थी
मंगलवार, 20 अप्रैल: दुर्गाष्टमी
बुधवार, 21 अप्रैल: श्रीराम नवमी
शुक्रवार, 23 अप्रैल :कामदा एकादशी
रविवार, 25 अप्रैल : महावीर जयंती
हाथों में अगर ये रेखा हो, तो आपका बहुत ख्याल रखेगी पत्नी