Jio Phone 3 के बारे में जाने सारी डिटेल यहाँ कीमत फीचर सब कुछ

भारतीय टेलिकॉम प्रोवाइडर रिलायंस जियो कम्पनी ने यूजर्स के लिए लेटेस्ट स्मार्टफोन Jio Phone 3 पर काम शुरू कर दिया है | रिलायंस जियो ने वर्ष 2017 में जियोफोन सीरीज की शुरुवात में की थी | इस जियोफ़ोन 3 के कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब कंपनी इस सीरीज का तीसरा जियोफोन 3 यूजर्स के बीच लाने की पूरी तैयारी में हैं |

Advertisement

रिलायंस जियोफोन की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, और यह तेजी से भारत के टॉप 10 फोन ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है, वहीं फीचर फोन्स के सेल चार्ट में भी सबसे ऊपर स्थान प्राप्त कर चुका  है। Beetel Bite की एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में इस रिलायंस जियोफोन 3 की कीमत लगभग  4,500 रुपये होनें की संभावना है | यह जियोफ़ोन 2 की कीमत से कुछ अधिक है |

रिपोर्ट के मुताबिक, कम्पनी ने यूजर्स के लिए जियोफोन 3 में 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है । साथ ही इस फोन में 2 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा प्राप्त हो सकती है। यदि हम इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 5MP का रियर और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 

रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार,  कम्पनी जियोफोन 3 का स्टाक जुलाई 2019 की शुरुआत तक आ सकता है | इसके बाद फ़ोन यूजर्स प्री-ऑर्डर करके अगस्त तक फ़ोन प्राप्त कर सकते हैं | अनुमान लगाया जा रहा है, कि जियोफोन 3 ऐंड्रॉयड गो इंटरफेस के साथ दिया जा सकता है। 

Advertisement