असम में 40 लाख लोगों की नागरिकता का फैसला आज, NRC की आखिरी लिस्ट थोड़ी देर में होगी जारी

आज शनिवार 31अगस्त को असम में 40 लाख लोगों की नागरिकता का फैसला किया जाएगा | वहीं आज ही कुछ समय पश्चात् राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी| फाइनल ड्राफ्ट आ जाने के बाद माहौल खराब हो सकता है, इसी को देखते हुए राज्य भर में कड़ी सुरक्षा का प्रबंध कर दिया गया हैं| इसी के साथ काफी स्थानों पर धारा 144 भी  शुरू कर दी गई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: गृह मंत्रालय ने लिया अहम निर्णय, एनआरसी में नाम नहीं होने पर सीधे ‘विदेशी’ घोषित नहीं किया जायेगा

जानकारी देते हुए बता दें कि, पिछले साल 30 जुलाई को मसौदा एनआरसी के प्रकाशन में से  40.7 लाख लोगों को लिस्ट से बाहर रखा गया था, जिसकी वजह से खासा विवाद हो गया था| मसौदा में 3.29 करोड़ आवेदकों में से केवल 2.9 करोड़ लोगों के ही नाम शामिल किये गए थे | वहीं अभी पिछले महीने भी प्रकाशित एक लिस्ट में एक लाख से अधिक लोगों के नाम बाहर  कर दिए गए थे |

आखिरी लिस्ट के प्रकाशन से पहले असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं. राज्य सरकार अपनी नागरिकता साबित करने में उन लोगों को मदद करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी जो वास्तव में भारतीय हैं. सोनोवाल ने इन लोगों को कानूनी सहायता मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया है|

सीएम सोनोवाल ने इसी के साथ कहा कि, शनिवार को प्रकाशित होने वाली एनआरसी की अंतिम लिस्ट से यदि किसी का नाम बाहर रह जाता है, तो इसका यह अर्थ नहीं है, कि वह विदेशी बन गया है क्योंकि उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद विदेशी न्यायाधिकरण (एफटी) ही इस संबंध में निर्णय ले सकता है|’

इसे भी पढ़े: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तिथि आज, विभाग ने अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की खबरों को किया खारिज

Advertisement