मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे सिद्धार्थनगर का दौरा, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

0
427

सीएम योगी आदित्यनाथ का शनिवार को सिद्धार्थनगर का दौरा करेंगे, इसके साथ ही वह कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिले में लगभग पौने दो घंटे तक जिले में रहेंगे, इस दौरान वह जिला अस्पताल में चिकित्सा शिविर का उदघाटन, पौधारोपण करेंगे, इसके पश्चात लोहिया कला भवन में इंसेफेलाइटिस पर आयोजित गोष्ठी में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़े: CBI की विशेष अदालत ने पी चिदंबरम की रिमांड 2 सितंबर तक बढ़ाई  

सीएम के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों की नींद उड़ी हुई है। जिला अस्पताल परिसर, विकास भवन व लोहिया कला भवन के साथ इसे जोड़ने वाली सड़क को चकाचक किया जा रहा है। अशोक मार्ग व उसके दोनों तरफ झाडू लगाकर साफ-सफाई की जा रही है। विकास भवन स्थित कई विभागों के दफ्तर की रंगाई पुताई तेजी से की जा रही है। सैकड़ों की संख्या में श्रमिक काम को अंजाम देने में लगे हैं, ताकि मुख्यमंत्री को किसी प्रकार की कमी न दिखाई पड़े ।

मुख्यमंत्री इन सड़कों का करेंगे शिलान्यास

1- शोहरतगढ़ डोई नाले पर लघु सेतु एवं मार्ग- 0.045 किमी-लागत 403.35 लाख

2- बांसी-नंदौर-खलीलाबाद का चौड़ीकरण-17 किमी-लागत 2970.20 लाख

3- शिवपुर कालोनी तक संपर्क मार्ग-0.90 किमी-लागत 60.97 लाख

4- दयानगर से सीतारामपुर होते केवलपुर तक-एक किमी-लागत 77.19 लाख

5- बिहरा से बहोरवा तक-1.50 किमी-लागत 48.49 लाख

6- दत्तपुर से रामगढ़ बिचौवापुर-1.30 किमी-लागत 71.29 लाख

7- पल्टादेवी से लक्ष्मनजोत फुलवरिया स्कूल तक-1.20 किमी-लागत 67.10 लाख

8- जगरगठिया से देवकलीगंज तक-1.40 किमी-लागत 99.40 लाख

9- खुनुवा मार्ग से गुजरौलिया गांव तक-0.70 किमी-50.76 लाख 10-चेतिया मार्ग से कुटया एवं कुर्मीडिहवा तक-दो किमी-लागत 106.56 लाख 11

10- तुलसियापुर से भुतहिया खैरी उर्फ झुगहवा,कठेला,बजराभारी-12 किमी-लागत 2360.05 लाख

11- बढ़नी से ढेकहरी संसरी ढेबरूआ मार्ग-10.50 किमी-लागत 2121.81 लाख 13-बांसी-डुमरियागंज मार्ग का चौड़ीकरण-26.60 किमी-लागत 4609.92 लाख

ये भी पढ़े: केरल को नहीं मिला बाढ़ राहत पैकेज, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया भेदभाव का आरोप  

इनका लोकार्पण

1-कटया मार्ग- एक किमी- लागत 50.56 लाख

2-पिपरसन मार्ग- एक किमी-लागत 63.90 लाख

3-केसवार मार्ग-दो किमी-लागत 143.30 लाख

4-जीवपुर बालेजिनवा से अमघाटी-चार किमी-लागत 322.10 लाख

5-भनवापुर ब्लाक मार्ग का चौड़ीकरण-2.50 किमी-लागत 587.95 लाख

6-बनगडोरी से पटखौली मार्ग-दो किमी-लागत 152.55 लाख

7-डड़वा मेचुका से बनौली मार्ग-1.70 किमी-लागत 107.03 लाख

8-ढढुआ से डड़वा तकिया मार्ग-1.20 किमी-लागत 100.68 लाख

9-लटेरी मार्ग-1.60 किमी-लागत 100.84 लाख

10-पिपरी मार्ग-दो किमी-लागत 124.44 लाख

11- बर्डपुर ब्लाक के दुलहा शुमाली में राजकीय इंटर कालेज का निर्माण-लागत 315 लाख

ये भी पढ़े: कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी, जानिए क्या है मामला

Advertisement