CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कर दी 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त, मंत्रिमंडल की इस बैठक में लिए गए 19 बड़े फैसले

अब छत्‍तीसगढ़ में पढ़ने वालों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि छतीशगढ में अब CM भूपेश बघेल ने 12वीं तक शिक्षा मुफ़्त कर दी है| बुधवार 12 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक में 19 बड़े फैसले अहम फैसले लिए गए हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: PM-किसान योजना की दूसरी किश्त- आधार की जरुरत नहीं, जम्मू-कश्मीर में भी 10% वाले आरक्षण का रास्ता हुआ साफ

बता दें, कि सीएम बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी बैठक में लिए गए फैसलों की पूरी जानकारी दी है| मंत्रिमंडल की बैठक में अशासकीय स्कूलों के प्रवेश शुल्क संबंधी शिकायतों और विसंगतियों को दूर करने के लिए समिति का गठन करने का फैसला किया गया|

राज्य के मंत्री रविंद्र चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य में शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत अभी तक केवल कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क शिक्षा एवं पाठ्य पुस्तक की व्यवस्था की जाती है| अब यह सुविधा कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को भी उपलब्ध करायी जाएगी|

सीएम बघेल ने  ट्वीट करते हुए बताया कि, आज महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय आप सब के साथ साझा कर रहा हूँ।

इसे भी पढ़े: मोदी सरकार- 2 की पहली बैठक में आज पेश होगा 100 दिनों का एक्शन प्लान , ट्रिपल तलाक बिल पर होगी चर्चा

Advertisement