रिलेशनशिप में पार्टनर्स के बीच झगड़ा होना आम बात है| यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में रह रहे है, तो आपने कई परेशानियां महसूस की होंगी। कभी आपकी और आपके पार्टनर की सोच नहीं मिलती है, या कभी छोटी सी बात पर आपका मूड खराब हो जाता है। तब आपके दिमाग में यही ख्याल आता है, कि सिर्फ आपके रिश्ते में ही ऐसी परेशानी है, लेकिन आपको यह बता दें, कि आप अकेले नहीं हैं, जो यह सब झेल रहे हैं।
हर कपल को अपनी लव लाइफ में इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आईये जानते है वह कौन सी मुसीबतें है, जिन्हें हर कपल जरूर फेस करता है|
1.दोनों की सोंच में अंतर
दोनों की सोंच में अंतर होना हर कपल के बीच झगड़ा होनें का यह एक अहम कारण है, क्योंकि सभी की सोंच एक जैसी नहीं होती है| हमारे दैनिक जीवन में अनेक ऐसे कार्य है, जिन्हें हम प्रतिदिन करते है, इन्ही कार्यों को करनें में जब पार्टनर्स की सोंच नही मिलती है, तो स्वाभाविक रूप से झगड़ा शुरू हो जाता है|
ये भी पढ़े: खुलकर हंसने से आपके जीवन में आ सकते है ये बड़े बदलाव, नही आएगा दिल का दौरा
2.सेक्स लाइफ का संघर्ष
अक्सर देखा जाता है, कि लोग अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट नहीं होते हैं, क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जब आप सेक्स के मूड में हो तो आपका पार्टनर भी हो। यह भी आवश्यक नही है, कि वह आपको आपकी अपेक्षाओं जितना ही प्लेजर दे। जरूरी है कि फैक्ट को स्वीकार किया जाए और आगे बढ़ा जाए। यहां चीजें हर बार परफेक्ट नहीं होतीं।
3.पैसे से सम्बंधित समस्या
सभी लोग धन का व्यय अपनी आवश्यतानुसार करते है, क्योंकि पैसा खर्च करने और बचत करने का सभी अपना तरीका होता है। अधिकांश कपल्स के बीच झगड़े का कारण पैसा भी बनता है| और जब आप दोनों घर-परिवार के खर्च मिलकर उठा रहे होते है, तो झगड़ा होना एक कॉमन बात है|
4. शक करना और असुरक्षा
शक करना और असुरक्षा मानव स्वभाव का एक हिस्सा हैं, परन्तु हमे यह ध्यान रखना चाहिए की एक कपल बननें के लिए दोनों ने एक दुसरे में कुछ तो अच्छाई देखी होगी|
5.अनजाने में ईर्ष्या करना
ईर्ष्या करना भी एक स्वाभाविक गुण है, और लगभग हर कपल को समय-समय पर ईर्ष्या के दौर से गुजरना पड़ता है ।
6.अकेले होनें का अहसास
आज की भाग दौड़ की व्यस्तता में कपल्स का एक-दूसरे को पर्याप्त समय नही दे पाते है, ऐसे में कई बार आप साथी के साथ समय व्यतीत करनें की इच्छा को दबाने पर विवश हो जाते है। यह और भी जटिल जब हो जाता है, जब आप दोनी ही वर्किंग हैं|
ये भी पढ़े:महिलाओं को नशे की लत लगने का खतरा ज्यादा – स्टडी
7.फ़ोन अथवा इंटरनेट पर व्यस्त रहना
आज के युग में फ़ोन और इन्टरनेट का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है| शायद ही कोई ऐसा हो, जो फ़ोन का उपयोग नही करता है| यदि कपल में से किसी एक को भी फोन और इंटरनेट पर समय व्यतीत करनें की आदत है, तो यह झगड़ा होनें का कारण बनता है|
8. गलतफहमी होनें पर लड़ाई
कपल में अक्सर गलतफहमी के कारण ही लड़ाई होती है, परन्तु गलतफहमी का कोई इलाज नहीं है| समय आने पर सब कुछ स्वयं ही समझ में आ जाता है|
9.अधूरी उम्मीदें
डेटिंग के दौरान तो तुमने यह नहीं बताया था, तब तो तुम ऐसा नहीं करते/करती थी। दरअसल, उस दौरान दोनों कम समय के लिए मिलते हैं और एक-दूसरे के परफेक्शन के बारे ही सोचते हैं, जबकि जिंदगी का दूसरा पहलू भी तो है। ऐसे में हमें लगता है कि हमारे उम्मीदें अधूरी रह गईं।
10.रिश्तों में ऊबन महसूस होना
जब एक कपल काफी लम्बे समय से एक साथ रह रहे होते है, तब एक समय ऐसा आता है कि हम एक दुसरे के बारें में सब कुछ जानते है, आखिर अब हम बात क्या करे? परन्तु इसमें चिंता करने की कोई बात नही है, क्योंकि यह सभी कपल्स की लाइफ में होता है।
11.आदतें और सफाई की लड़ाई
प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य को अपने अनुसार करता है, अर्थात कुछ ऐसी आदते होती है जो आपके पार्टनर को पसंद नही है| ऐसे में यह आदते झगड़े का कारण बनती है| जैसे – टॉवले बेड पर छोड़ना, शिंक में हाथ धोना, खाने की प्लेट कहीं भी छोड़ देना आदि|
12.माता-पिता या रिश्तेदारों का हस्तक्षेप करना
अपने पार्टनर के माता-पिता या उसके रिश्तेदारों का जीवन में हस्तक्षेप करना भी आपस में झगडे का कारण बनता है, क्योंकि यह एक ऐसी स्थिति होती है, न तो आप उनके साथ असभ्यत हो सकते हैं और न ही जवाब दे सकते हैं। परन्तु यह मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान करने वाला होता है।
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया कैसे बना रहा है आपको बीमार : जान लीजिये आप भी