Facebook पर भी आ रहा है अब Whatsapp जैसा फीचर – जान ले इसके बारे

0
383

फेसबुक यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि अब फेसबुक पर भी whatsapp जैसा फीचर आ रहा है | जैसे वॉट्सऐप पर मेसेज भेजने के बाद डिलीट करने का ऑप्शन यूजर्स को काफी पसंद आया है वैसे ही अब यूजर्स के लिए फेसबुक पर ऐसा फीचर्स दिया जा सकता है | फेसबुक का चैटिंग ऐप ‘Facebook Messenger’भी बहुत जल्द इस फीचर से जुड़ने वाला है। इसके बाद फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भेजे हुए मेसेज को ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

Advertisement

इस नये फीचर का एक यूजर ने स्क्रीनशॉट लेकर रेडिट पर शेयर भी किया है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि  किसी भी मेसेज को हटाने के लिए दो ऑप्शंस दिए गए हैं। जिनमें से पहला’Remove for everyone’ और दूसरा ‘Remove for you’ उपलब्ध हैं। अभी तक आप केवल अपनी तरफ से भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर पाते थे लेकिन वह मैसेज रिसीवर के पास मौजूद रहता है | सूत्रों के अनुसार,अब यह फीचर आपके मेसेंजर ऐप में भी ऐड होने की संभवना है |

फेसबुक अपने मेसेंजर ऐप में निरंतर ऐसे नए फीचर्स ऐड करता रहा है, और आगे भी कुछ ऐसी ही प्लानिंग दिख रही है। इससे पूर्व में फेसबुक नें ऐंड्रॉयड के मेसेंजर ऐप में डार्क मोड भी टेस्ट करते हुए देखा गया । इस फीचर को ऐड करनें से मेसेंजर ऐप के बैकग्राउंड को डार्क किया जा सकेगा, जो प्रजेंट में ब्राइट वाइट कलर का है |

Advertisement