CTET Result 2018: आप भी जान ले कब आ रहा है रिजल्ट, कैसे होंगे पास

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की उत्तर कुंजी आने के बाद अब अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक रिजल्ट जारी होने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है,  परन्तु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि  नये वर्ष 2019 के जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में सीटेट का परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है |   

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष  सीटेट परीक्षा में लगभग 17 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे । परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की गई थी । कुल 16,91,088 कुल अभ्यर्थियों में 58 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी तथा  33,10 अक्षम और 199 ट्रांसजेडर उम्मीदवार शामिल हैं । यह किसी नौकरी का एग्जाम नहीं है, बल्कि टीचर्स की नौकरी के लिए आयोजित होने वाले एग्जाम के योग्य होने के लिए यह एग्जाम लिया जाता है। इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए आवेदकों के 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात आप केन्द्र सरकार द्वारा अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है |

सीटेट परीक्षा में अभ्यार्थी को पास होने के लिए 60 फीसदी अंक लाने होते हैं | इसमें किसी तरह की कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाती है | जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में नियमनुसार अंक प्राप्त कर लेते है,  वह अभ्यर्थी पहली से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। 

Advertisement