कोर्ट ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ाई, 14 दिन और तिहाड़ जेल में रहना पड़ेगा

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है| कोर्ट ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी है, अब उन्हें 14 दिन और तिहाड़ जेल में रहना पड़ेगा, उनकी जमानत याचिका पर 23 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी| बता दें, कि  चिदंबरम 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में हैं|

Advertisement

ये भी पढ़े: INX मामला: पी चिदंबरम को मिला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन, कहा- मैं उनके साथ खड़ी हूं  

चिदंबरम की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने के सीबीआई के अनुरोध का विरोध किया था| सिब्बल ने अदालत से अनुरोध किया, कि उनके मुव्वकिल को न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में रहते हुए समय-समय पर मेडिकल जांच तथा पर्याप्त मात्रा में पूरक आहार उपलब्ध कराए जाए|

पी चिदंबरम पर आरोप है, कि उनके वित्त मंत्री रहते विदेशी निवेश को मंज़ूरी दी गई| CBI ने इस मामले में उनके बेटे कार्ति को भी गिरफ़्तार किया था और फिलहाल जमानत पर हैं| कार्ति पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है|

ये भी पढ़े: पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को राहत, एयरसेल मैक्सिस केस में अग्रिम जमानत

Advertisement