क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने अजय देवगन को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, तो ‘सिंघम सुपरस्टार’ ने दिया ये ऑफर

इन दिनों देश में हर तरफ आईपीएल और लोकसभा चुनाव  की चर्चा हो रही हैं, तो वहीं साथ में फिल्मो का आगाज भी जारी है| 2 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था| बता दें, कि 2 अप्रैल को ही अजय का जन्मदिन भी था, जिस पर मुंबई इंडियंस के ऑल राउंडर क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने अजय देवगन को कुछ इस अंदाज में बर्थडे की बधाई दी, जिसके बाद उन्हें ‘सिंघम सुपरस्टार’ ने फिल्म का ऑफर दिया|

Advertisement

अजय देवगन का 2 अप्रैल को 50वां जन्मदिन था और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए ट्वीट कर  लिखा था, कि’ सिंघम सुपरस्टार और मेरे जुड़वां. मेरे पसंदीदा एक्टरों में से एक अजय देवगन को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’

यह भी पढ़े: अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’ मूवी के ट्रेलर में आलोक नाथ के दिखने से, ट्विटर पर लोगों ने निकाला गुस्सा

क्रिकेटर के इस विश पर अजय देवगन ने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ‘शुक्रिया क्रुणाल…एक डबल रोल की फिल्म साथ में करते हैं.’ जितने दिलचस्प अंदाज से क्रिकेटर ने विश किया था, अजय देवगन ने भी बखूबी उसी तरह क्रुणाल पांड्या को जवाब दिया|

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड से हार के बाद दिनेश कार्तिक पर बिफर पड़े फैंस, बोले – खुद को धौनी समझ रहे हो क्या ?

Advertisement