CTET Result 2019: रविवार 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का आयोजन देश भर के विभिन्न केंद्रों पर रखा गया था। वहीं अधिकतर अभ्यर्थियों का कहना है कि, पेपर आसान था लेकिन लंबा था। वहीं अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र की आंसर की का बेसब्री से इंतजार है | जानकारी देते हुए बता दें कि इस परीक्षा का रिजल्ट लगभग डेढ़ महीने बाद जारी कर दिया जाएगा | इसके बाद परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे | विशेषज्ञ सुमित ओझा ने कहा कि प्रश्न वस्तुनष्ठि तथा कॉन्सेप्ट आधरित थे।
इसे भी पढ़े: बड़ी खुशखबरी, पंजाब सरकार करेगी 40,000 पदों पर भर्ती
सीटेट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी | पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.30 बजे व दूसरी की दो से 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी | CTET paper 1 के लिए 8,17,892 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 4,27,897 अभ्यर्थियों ने पेपर 2 के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा 8,38,381 अभ्यर्थियों ने दोनों पेपरों के लिए आवेदन किया था |
इसे भी पढ़े: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर निकली बंपर भर्ती