JEECUP Counselling 2019: अब शुरू हुई दूसरे राउंड की काउंसलिंग, 12 जुलाई को आएगा परिणाम

JEECUP Counselling 2019: अब यूपी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी  है। वहीं इसका दूसरा राउंड 10 और 11 जुलाई तक जारी रखा जाएगा, वहीं इसका परिणाम 12 जुलाई की शाम को जारी कर दिया जायेगा| इस परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट  @jeecup.nic.in पर जारी किया जाएगा|

Advertisement

इसे भी पढ़े: UPHESC Interview Date Announced: असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 विषयों के लिए इंटरव्यू तिथि हुई जारी

इस काउंसलिंग प्रक्रिया ऐसे आवेदक भाग ले सकते हैं, जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, साथ ही सीट का आवंटन भी  नहीं हुआ है| इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 13-16 जुलाई के बीच 3 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करने पड़ेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने राज्य के कॉलम में ‘Other Than Uttar Pradesh’ का चयन किया है, वो इस शर्त पर आवेदन कर सकते हैं, कि वह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय साक्ष्य पेश करेंगे।

ऐसे देखे अपनी परीक्षा परिणाम 

1. अभ्यर्थी अपनी परीक्षा के परिणाम देखने के लिए सबसे पहले @jeecup.nic.in पर जाएँ

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें अभ्यर्थी मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट करें

4.इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट उनकी क्ष्रीं पर आ जाएगा

5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं

JEECUP Counselling 2019 2nd Round के लिए => यहां क्लिक करें

JEECUP Counselling 2019 2ND Round Result => यहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़े: UPSSSC Calendar 2019 हुआ जारी, 5709 पदों पर भर्ती परीक्षाएं होंगी 28 जुलाई से शुरू

Advertisement