यूपी मेट्रो के पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ी, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

यूपीएमआरसीएल अर्थात उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड  में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गयी है| इच्छुक अभ्यर्थी अब 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर निर्धारित की गयी थी|  प्रदेश के कई शहरों में इन्टरनेट सेवाएं बंद होने के कारण यूपीएमआरसी ने आवेदन की तिथि बढ़ाई है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी यूपीएमआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com से प्राप्त कर सकते है|

Advertisement

ये भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो रेल में 1492 असिस्टेंट, स्टेनो व अन्य पदों पर भर्तियां, यहां से भरे फॉर्म   

बता दें, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 20 नवंबर 2019 को मेट्रो में एग्ज़िक्यूटिव और नॉन-एग्ज़िक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दिया गया है| इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा की तिथि में भी बदलाव होगा। हालाँकि अभी परीक्षा की नयी तिथि घोषित नहीं की गयी है। एलएमआरसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा के लिए अगली तारीख़ जल्द ही घोषित की जाएगी।  

यूपी मेट्रो ऑनलाइन आवेदन

1.ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट (https://lmrcl.com) पर लॉग इन करें, होम पेज पर रिक्रूटमेंट 2019 लिंक पर क्लिक करें।

2.इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, यहां मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।

3.इस प्रकार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पते पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा, इनकी मदद से लॉगइन करें।

4.ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।    

5.इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, सिग्नेचर, गेट-स्कोर कार्ड और जाति प्रमाणपत्र को स्कैन करके अपलोड करें। 

6.फिर निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन फॉर्म को जमा करने से पहले ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक कर दर्ज की गई जानकारियों पर एक नजर डालें. फिर सबमिट पर क्लिक करें।  

7.इसे ऑटोजेनेरेटेड फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

यूपी मेट्रो ऑनलाइन आवेदन डायरेक्ट लिंक => यहाँ क्लिक करे

यूपी मेट्रो ऑफिशियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: UPPSC BEO Bharti 2020: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों पर हो रही बम्पर भर्तियां, यहाँ से भरे फॉर्म

Advertisement