ड्राइवर पिता की ये बेटी बन गई पंजाब बोर्ड की टॉपर – पढ़े पूरी स्टोरी

0
380

पंजाब विद्यालय शिक्षा बोर्ड (पीएसबीई) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें एक ड्राइवर  की लड़की ने टॉप किया है| पंजाब की नेहा वर्मा ने हाईस्कूल में 99.54 फीसदी अंक लाकर टॉपर की लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज किया है| नेहा के पिता का नाम पवन कुमार है, जो पेशे से एक ड्राइवर हैं और मां जीया वर्मा एक साधारण गृहिणी हैं। नेहा स्वतंत्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिमलापुरी, लुधियाना में पढ़ती हैं। नेहा ने अपने भविष्य के सपने  के बारे में बताते  हुए कहा है,  कि वो आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़े: CGBSE 10th 12th Board Result 2019: आज 1 बजे cgbse.nic.in पर घोषित किया जायेगा छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट

ट्रक ड्राइवर की यह बेटी अपनी कामयाबी का राज बताती है, कि आधे शैक्षणिक सत्र अर्थात सितंबर माह के बाद सिर्फ दो घंटे ही सोती थी। नेहा के पिता पवन कुमार एक ट्रक ड्राइवर हैं| नेहा लुधियाना के तेजा सिंह सुतांतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्रा हैं| रिजल्ट आने के बाद जब नेहा के टीचर्स ने उन्हें रिजल्ट बताया, तो नेहा को इस पर यकीन ही नहीं हुआ| इस दौरान नेहा के पिता शहर से बाहर थे, उन्हें भी फोन पर बेटी की कामयाबी के बारे में जानकारी दी गई|

पंजाब बोर्ड अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार  85.56% छात्र दसवीं परीक्षा में सफल हुए  है। बता दें कि पंजाब बोर्ड ने बुधवार 8 मई, 2019 को दसवीं का रिजल्ट कॉन्फ्रेंस हॉल में जारी किया था। वहीं पीएसईबी के प्रवक्ता रविंदर वसु ने जानकारी देते हुए बताया कि बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिया जाएगा।  इस साल हाईस्कूल में  कुल 3,68,295 छात्रों  ने प्रवेश लिया था  जिसमें  से 3,36,539 रेगुलर छात्र रहे और  31,756 ओपन के छात्र थे।

इसे भी पढ़े: MPBSE MP Board 12th Result 2019 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 15 मई को होगा घोषित, यहाँ mpbse.nic.in पर देखे

Advertisement