गौतम गंभीर के बचाव में उतरे क्रिकेटर हरभजन सिंह, कहा – वो किसी भी महिला के लिए गलत बात नहीं कर सकता, वो हारे या फिर जीते

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी मे शामिल भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर  पूर्वी दिल्ली से चुनाव मैदान में उतरे हैं|  पूर्वी  दिल्ली में गौतम गंभीर का मुकाबला आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी  आतिशी  से  है वहीं अब आतिशी ने गौतम गंभीर के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटने का आरोप लगाया है |  

Advertisement

इसे भी पढ़े: सनी देओल के रोड शो में ही महिला ने कर दिया उनको Kiss विडियो हो गया Viral

इसके बाद गंभीर ने इनके इस आरोप का पलटवार करते हुए जवाब दिया और इसके साथ ही गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  और आप नेता आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजते हुए  कहा, बिना शर्त माफी मांगने और अपने बयान वापस ले नहीं तो मानहानि का मुकदमा किया जाएगा |

ट्विटर पर #IStandWithGambhir टॉप ट्रेंड कर रहा है | इसी दौरान उनके साथ क्रिकेट खेलने वाले हरभजन सिंह  ने भी गंभीर का साथ देते हुए कर लिखा – ‘गौतम गंभीर के साथ जो कल हुआ उसको सुनकर मैं हैरान हूं. मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं. वो किसी भी महिला के लिए गलत तरीके से बात नहीं कर सकता. वो हारे या फिर जीते ये मायने नहीं रखता. ये बंदा इससे भी ऊपर है’ |

इसे भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव की याचिका खारिज कर दी

Advertisement