रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 को लद्दाख और 18 को श्रीनगर का दौरा करेंगे, सेना प्रमुख नरवाणे भी साथ रहेंगें

0
348

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन से सीमा विवाद के बीच लद्दाख का दौरा करेंगे। इसी दौरे के साथ राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर का भी दौरा करेंगें। इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी रहेंगें । बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह 17 जुलाई को लद्दाख का दौरा पर रहेंगें और 18 जुलाई को वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का भी दौरा करेंगे।

Advertisement

अमेरिका और भारत के बीच 24 MH-60R पर सौदा

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन जुलाई को  लद्दाख का दौरा किया था। पीएम नरेंद्र मोदी यहां अग्रिम पोस्ट पर जाकर जवानों से मिलकर उनका हौसला बुलंद किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की थी। पीएम नरेंद्र मोदी को  अधिकारियों ने ताजा हालात और तैयारियों के बारें में बताया था । पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत और थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे भी थे। इस दौरा से ऐसा माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सीमा पर जाकर  सैनिकों में जोश भरने के साथ चीन को सख्त संदेश भी दे दिया था।

Air India में सरकार बेचेगी 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी

Advertisement