दिल्ली में मंदिर विवाद पर कुमार विश्वास ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल – कह डाली ये बात

रविवार 30 जून को दिल्ली के हौज काज़ी इलाके में रात दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में पार्किंग को लेकर काफी कहासुनी हो गई थी| अब इसी कहासुनी ने सांप्रदयिक रूप धारण कर लिया| जानकारी देते हुए बता दें, कि इस घटना में एक मंदिर में काफी तोड़फोड़ की गई थी, जिससे इस मामले ने दूसरा ही रूप ले लिया|

Advertisement

इसे भी पढ़े: आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ PM मोदी ने दिखाई सख्ती, कही ये बड़ी बात – यहां जानिए

इस मामले में आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ”दिल्ली-चुनावों की आहट के चलते राजनैतिक गिद्घों की जमात तो चाहेगी ही कि दिल्ली मंदिर-मस्जिद-सिख के सवालों में लड़कर सुलग उठे पर क़ानून-व्यवस्था किधर ग़ायब हैं? सैक्यूलर-लिबरल की आड़ में घुटने टेकती व्यवस्था को बचाने वाले दिल्ली के बजाय अपने दलों के हितैषी हैं |”

केंद्रीय मंत्री तथा चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद डॉ हर्षवर्धन ने इस क्षेत्र का जायजा लिया और कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण तथा दर्दनाक है| मंदिर के साथ जो कुछ किया गया, वह अक्षम्य है | मुझे बताया गया है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, और दंडित किया जाएगा. मैं लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं |”

सांप्रदायिक तनाव के बाद, इस घटना के केंद्र में रहे संजीव गुप्ता के परिवार ने कहा है कि, बीते दो दशकों से उनका परिवार पड़ोसी अल्पसंख्यक समुदाय के साथ शांतिपूर्ण ढंग से रहता आया है, वे झगड़े के बाद हुई बातों की तो वजह नहीं बता सकते, क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा नहीं देखा| गुप्ता की मां कैलाशवती गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि, बीते 20 साल से मुसलमान उनके पड़ोसी हैं, और यहां का वातावरण शांतिपूर्ण है|ऐसा पहले कभी नहीं हुआ|

इसे भी पढ़े: डॉ. मनमोहन सिंह का इस बार संसद में जाना हो सकता है मुश्किल

Advertisement