आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ PM मोदी ने दिखाई सख्ती, कही ये बड़ी बात – यहां जानिए

0
326

मंगलवार 2 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक  आयोजित की गई, जिसमें मोदी जी ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारी को बैट से पीटने के मामले को अस्‍वीकार्य बताया और इस हरकत पर गहरी नाराजगी भी जताई। प्रधानमंत्री ने सख्‍त लहजे में बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि, ऐसी घटनाओं की अनदेखी नहीं की जा सकती है।  

Advertisement

इसे भी पढ़े: डॉ. मनमोहन सिंह का इस बार संसद में जाना हो सकता है मुश्किल

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों सदनों के सांसदों को संबोधित किया। एक भाजपा सांसद ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि, आकाश विजयवर्गीय के हालिया व्यवहार पर प्रधानमंत्री बेहद नाराज थे। इसी के साथ कहा कि, ऐसा व्यवहार अस्‍वीकार्य है। चाहे वह किसी का बेटा क्यों न हो उसकी यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती । राज्य की भाजपा ईकाई को ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। यही नहीं जिन लोगों ने स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहने का हक नहीं है। सभी को पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए। 

इस मामले में जांच की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, ऐसे व्यवहार का समर्थन करने वाले लोगों पर भी सवाल है। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने सांसदों को संसद में पूरे समय रहने की चेतावनी देते हुए जिम्मेदार और सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की नसीहत भी दी है। उन्होंने सांसदों से आम आदमी के मुद्दे को उठाने के लिए कहा। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अन्य नेता मौजूद हुए थे|

इसे भी पढ़े: Farooq Abdulla on Article 370 | अगर धारा 370 अस्थाई है तो भारत में जम्मू और कश्मीर का विलय भी अस्थाई है : फारुक अब्दुल्ला 

Advertisement