फँस गया न्यूजीलैंड, कप्तान विलियमसन का प्लान किया धोनी और कोहली ने फेल

0
301

भारत और न्यूजीलैंड (IndVs NZ) के बीच खेले गये पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन देते हुए न्यूजीलैंड को ढेर कर दिया और अपनी जीत कायम कर ली | टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने डकवर्थ लुईस नियम से 8 विकेट से जीत को अपने नाम कर लिया |

Advertisement

न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार प्रदर्शन देने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो और मिशेल सेंटनर को मोहम्मद शमी ने आउट कर मैदान से जाने का रास्ता दिखा दिया और स्वयं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया |

बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन मैदान में एक ख़ास प्लान के साथ उतरे थे जिसे धोनी और कोहली ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ फेल कर दिया| न्यूजीलैंड पिछले तीन मुकाबलों में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था|

अभी तक न्यूजीलैंड तीनों मुकाबले में 300 से अधिक रन बनाये थे, परन्तु इस बार भारतीय टीम ने इनके इस प्लान को फेल करके अपनी जीत दर्ज कर ली | एमएस धोनी ने विकेट के पीछे शानदार स्टम्पिंग की और कुलदीप यादव के साथ मिलकर कई विकेट गिराए |

न्यूजीलैंड इतने रन पर हुआ ऑल आउट

नेपियर में खेले गये मैच में रॉस टेलर ने 137 और हेनरी निकोलस ने 124 रन की पारी खेली थी, इसके बावजूद भी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के सामने कमजोर पड़ती हुई दिखी और कुल 157 रन पर ऑल आउट हो गई |

इन खिलाड़ियों ने बनाय इतने रन

इस वनडे मैच में ओपनर शिखर धवन 75 रन और अंबाती रायुडू 13रन बनाकर आउट हो गये थे, वहीं रोहित शर्मा (11) और कप्‍तान विराट कोहली (45) पर आउट हुए| भारतीय टीम ने इस जीत कप अपने नाम करते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है |

Advertisement