ICAI CA Result आ गया ,पढ़े कौन बना इस बार ऑल इंडिया टॉपर्स

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन परीक्षा 2018 के फाइनल परिणाम आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट  icai.nic.in पर बुधवार, 23 जनवरी 2019 को जारी किया गया था। आईसीएआई ने सीए रिजल्ट में ऑल इंडिया लेवल टॉपर्स की एक सूची भी जारी की है|

Advertisement

ऑल इंडिया लेवल टॉपर्स की सूची

सीए फाइनल (OLD Syllabus)

रैंक         नाम      मार्क्स  
1st    शादाब हुसैन, कोटा  597/800
2nd  शाहिद हुसैन शोकत, कोदय  584/800
3rd  रिषभ शर्मा, पुरुलिया  575/800

सीए फाइनल (New Sylabus)

रैंक              नाम   मार्क्स  
1st    सिद्धांत भंडारी, जोधपुर  555/800
2nd  रोहित कुमार सोनी, रायपुर  544/800
3rd  पुलकित आरोड़ा, अहमदाबाद  541/800
3rd  जय बोहरा, कोलकाता  541/800

सीए फाइनल (ओल्ड), सीए फाइनल (न्यू) और सीए फाउंडेशन का रिजल्ट जारी होनें के साथ आईसीएआई ने परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था,  कि आईसीएआई  23 जनवरी को शाम 6 बजे तक ‘सीए फाइनल रिजल्ट 2018’ जारी कर दिया जाएगा, परन्तु यह रिजल्ट सायं पांच बजे ही जारी कर दिया गया था ।

Advertisement