‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही का ये Belly Dance वायरल होने पर मचा रहा धमाल – आपने देखा क्या

हम बता रहे है आपको ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बारे में जिनका नाम अब दिलबर गर्ल तबसे जाना जाने लगा जबसे ‘सत्यमेव जयते’ के “दिलबर दिलबर” वाला धमाकेदार डांस सुपरहिट हुआ| तो ‘दिलबर (Dilbar) गर्ल’ के नाम से फेमस हो चुकीं अदाकारा नोरा फतेही (Nora Fatehi) का ये नया वीडियो वायरल होने के बाद से ही जमकर धमाल मचा रहा है |

Advertisement

नोरा फतेही के इस बैली डांस (Belly Dance) के परफॉरमेंस ने आजकल सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रखी है| नोरा फतेही (Nora Fatehi) के इस वीडियो को उनके फैन पेज पर पोस्ट किया गया है साथ ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी हाल ही में नोरा फतेही (Nora Fatehi)  को टी-सीरीज ने अपने अगले कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर लिया है|

सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में भी नोरा फतेही नजर आएंगी. लेकिन इस फिल्म के पहले से ही नोरा फतेही का बैली डांस (Belly Dance) ज़बरदस्त धमाल मचाए हुए है | नोरा फतेही इंडो-कैनेडियन मूल की हैं इन्होने ‘सत्यमेव जयते’ के ‘दिलबर (Dilbar)’ सॉन्ग पर अपने Belly Dance से सबको चौंका दिया था.

Advertisement