BSNL का नया प्लान अब आप करे बिना नेटवर्क के ही खुलकर बात

courtesy- www.bsnl.co.in

अब BSNL यूजर्स के लिए खुसखबरी है क्योंकि, भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) (BSNL) ने खराब मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले इलाकों के लिए Wings Application को लॉन्च कर दिया है। अब BSNL यूजर्स इसकी मदद से मोबाइल में नेटवर्क के बिना ही खुलकर बात कर सकते हैं | 

Advertisement

यूजर्स को बीएसएनएल के विंग्स ऐप का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले बीएसएनएल की वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा । इस सेवा को जारी करने के लिए यूजर्स को आइडेंटिटी प्रूफ समेत अपना पता और फोटो देने रहेगी | जिसके बाद वे रजिस्टर कर सकते हैं। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी इसके बाद यूजर्स को Wings Pin सेंड कर दिया जाएगा। जब यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से विंग्स ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेंगे तो इसके बाद उन्हें    इसी विंग्स पिन को एंटर करना रहेगा |

बीएसएनएल ने बताया है कि वह यूजर्स का VoIP (Voice over Internet Protocol) एक्सपीरियंस काफी शानदार और बेहतर बनाना चाहता है और यूजर्स को यह नई सुविधा देने के लिए उसका पहला कदम है। बिना नेटवर्क के खुलकर बात करने की सुविधा प्राप्त करने के लिए यूजर्स किसी भी 2G, 3G, 4G सेल्युलर नेटवर्क के अलावा Wifi का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

इस सर्विस को जारी करने के लिए यूजर्स को वन-टाइम पेमेंट करना होगा, जिसके बाद यूजर्स एक साल तक फ्री और बिना नेटवर्क के खुलकर बात कर सकेंगे | यूजर्स को इसके लिए 1,099 रुपए का पेमेंट करना रहेगा । आप प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त यूजर्स को एसआईपी (Session Initiation Protocol) भी डाउनलोड करना पड़ेगा |

इसके बाद यूजर्स को 10 डिजिट का एक सब्सक्रिप्शन आईडी दे दिया जाएगा और रजिस्टर्ड मेल-आईडी पर 16 डिजिट का पिन कोड भी भेजा जाएगा | जिसके बाद यूजर्स को इसे एंटर करना होगा और बाद में यूजर्स Wings सर्विस शुरू कर सकेंगे |  

Advertisement