‘शट क्लिनिक’ करेगा मदद सोशल मीडिया की लत को कम करने में

0
273
स्रोत : इंटरनेट फोटो

‘शट क्लिनिक’ अब आपकी सोशल मीडिया की लत को कम करने में मदद करेगा | सोशल मीडिया की लत और टेक्नॉलजी को अधिक इस्तेमाल से जो लोग बीमार पड़ रहें हैं उन लोगों के इलाज के लिए केजीएमयू में एक स्पेशल क्लिनिक का निर्माण किया जायेगा जिसका नाम सर्विस फॉर हेल्दी यूज ऑफ टेक्नॉलजी यानी शट क्लिनिक होगा |

Advertisement

बेंगलुरु के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरोसाइसेंस (निमहेंस) में खोली गई देश की पहली शट क्लिनिक है इसमें मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी ही होती रहती है इसके अतिरिक्त इसमें लोगों को काफी फायदा भी होता है | इन्हीं फायदों को देखते हुए केजीएमयू के मनोरोग विभाग ने यहां भी इस तरह की क्लिनिक का निर्माण करने का फैसला किया है। 

केजीएमयू के मनोरोग विभाग के प्रो. पीके दलाल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करने से बीमार हो रहे लोगों के लिए मददगार साबित होगा। निमहेंस के डायरेक्टर प्रो. बीएन गंगाधर ने गुरुवार को लखनऊ में शुरू हुई 71वीं इंडियन सायकैट्रिक सोसायटी की नैशनल कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि शट क्लिनिक का निर्माण देश के सभी बड़े और प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय से भी वार्तालाप की है |

 

Advertisement