Greta Thunberg को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट, ट्रोलर्स ने यूं लगाई लताड़

अमेरिका में आयोजित हुए संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन के दौरान 16 साल की पर्यावरणविद् ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण से दुनियाभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया| ग्रेटा ने अपने भाषण में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं को काफी लताड़ा, जिसके बाद स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया| इसी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया हालांकि उनके बयान पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ गया|

Advertisement

ये भी पढ़े: UN में 16 साल की लड़की ने दी भावुक स्पीच, कहा – ‘हमें धोखा देने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?’

ग्रेटा के स्पीच पर ट्रंप द्वारा ‘हैप्पी यंग गर्ल’ कहने पर लोगों ने ट्रोल कर दिया| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, ”वह बेहद खुशहाल युवा लड़की (हैप्पी यंग गर्ल) नजर आ रही है, जो उज्ज्वल और अद्भुत भविष्य की तलाश में है, देख कर अच्छा लगा!”

ट्रंप के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर यूजर्स काफी भड़के हुए नजर आए. लोगों का कहना है कि जिस तरह ग्रेटा ने अपनी फीलिंग लोगों से शेयर की वह किसी भी तरह से हैप्पी यंग गर्ल नजर नहीं आई, जबकि वह बेहद निराशा के साथ दुनिया के बड़े नेताओं को लताड़ा है|

ये भी पढ़े: पीएम मोदी आज राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे द्विपक्षीय मुलाकात, UN में गांधी सोलर पार्क का करेंगे उदघाटन

Advertisement