‘Dostana 2’ का खत्म हुआ सस्पेंस – जानिए किसके साथ नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

0
512

अब फ़िल्म ‘दोस्ताना 2 (Dostana 2)’ को लेकर सस्पेसं पूरी तरह से खत्म हो गया है| बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले से ‘दोस्ताना 2’ की कास्ट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब सस्पेंस से परदा उठ गया है| मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी फिल्म में नजर आएगी| इस तरह ‘दोस्ताना 2 (Dostana 2)’ में मौजूदा दौर के दो चर्चित युवा कलाकारों को कास्ट किया गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री करने वाली है श्रुति हासन, यहां से करेंगी शुरुआत

‘दोस्ताना’ फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन के साथ प्रियंका चोपड़ा भी दिखाई देंगी| इस फ़िल्म के प्रड्यूसर करण जौहर हैं, जबकि इसके डायरेक्शन का जिम्मा नए डायरेक्टर कॉलिन डी’कुन्हा ने बखूबी संभाल लिया है| इस तरह धड़क से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली श्रीदेवी और बोनी कपूर की बिटिया जाह्नवी कपूर इस हिट फ्रेंचाइजी में शामिल हो गई  हैं| वहीं इस फ़िल्म में बैक टू बैक हिट देने वाले कार्तिक आर्यन भी दिखाई देंगे| 

करण जौहर का ‘दोस्ताना 2’ को लेकर कहना है, ‘कार्तिक और जाह्नवी के साथ दोस्ताना फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने पर मुझे खुशी है| मैं दोनों के साथ देसी मसाला बनाने के लिए बेताब हूं, कार्तिक के साथ धर्मा प्रोडक्शन की पहली फिल्म है|

इसे भी पढ़े: Kabir Singh Movie Box Office Collection: शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ फिल्म 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, छठे दिन में कमाये इतने करोड़

Advertisement