वर्ल्ड कप के 34वें मैच में आज भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से हो रहा है । भारतीय टीम की नजर टू्र्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत पर है। वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार भारत लगातार 5 मैच जीत सकता है। इससे पहले वर्ष 2015 के वर्ल्ड कप में इंडिया लगातार छह मुकाबलों में जीत हासिल की थी । भारत और वेस्टइंडीज के बीच इंग्लैंड के मैदान पर यह छठा मुकाबला जारी है । टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ यहां पिछली बार 1983 में हारी थी, तब उसे 66 रन से शिकस्त मिली थी, तब से आज तक भारतीय टीम अर्थात 36 वर्षों से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीतती आ रही है|
ये भी पढ़े: वेस्टइंडीज vs भारत: आज भिड़ेगी दोनों टीम, भारत को सेमी-फाइनल के लिए चाहिए मात्र 2 जीत
भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, और पांच मैच में 9 अंक हैं। यदि इस मैच में वह जीत हासिल करती है, तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगा। दूसरी वेस्टइंडीज की टीम 4 मैच हार चुकी है, उसे 1 में जीत मिली और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बाकी बचे तीन मैच में जीतने पर भी उसके 9 अंक ही होंगे। दो बार की चैम्पियन टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच के बीच अब तक कुल 126 वनडे खेले गए है । इनमें से वेस्टइंडीज 62 मैचो में जीत हासिल की थी और भारत को 59 मैच में सफलता मिली थी| जिसमें से 2 मुकाबले टाई रहे और 3 मैच में नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए। इनमें भारत 5 और वेस्टइंडीज 3 मैच जीता। भारतीय टीम वेस्टइंडीज को ही 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर फाइनल जीती थी।