बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री करने वाली है श्रुति हासन, यहां से करेंगी शुरुआत

साउथ की फिल्मों मे अपनी बेहतरीन भूमिका निभाने वाली श्रुति हासन ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली हैं वहीं अब ये बेहतरीन एक्ट्रेस बॉलीवुड के बाद  बहुत जल्द हॉलीवुड में नजर आने वाली हैं| साउथ से बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रुति हास जल्द ही अमेरिकन टीवी शो ‘ट्रेडस्टोन’ में  अहम किरदार के साथ दिखाई देंगी| इस शो में श्रुति हासन एक ‘किलर’ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी| इस बात की जानकारी श्रुति हासन ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का योग है पसंद, बताई ये वजह

View this post on Instagram

#treadstone

A post shared by @ shrutzhaasan on

बता दें कि, श्रुति हासन फिल्म ‘लकी’ और ‘रमैया वस्तावैया’ में अहम भूमिका निभाई थी| वहीं अब वो अमेरिकन शो ‘ट्रेडस्टोन’ के माध्यम से हॉलीवुड में एंट्री करेंगी| इस शो में श्रुति हासन दिल्ली के होटल में वेट्रेस का काम करने वाली ‘नीरा पटेल’ का किरदार निभाते हुए दिखा देंगी| श्रुति हासन का यह पूरा शो एक्शन फिक्शन और ड्रामा पर आधारित है|

साउथ से लेकर बॉलीवुड का पड़ाव पार करते हुए हॉलीवुड पहुंचने वाली श्रुति हासन एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन सिंगर भी हैं| तेलुगु फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्रुति हासन ने बॉलीवुड में अब तक ‘वेलकम बैक, रमैया वस्तावैया, गब्बर इज बैक, लक, डी-डे, बहन होगी तेरी, रॉकी हैंडसम और तेवर’ जैसी फिल्मों में काम किया है|  

इसे भी पढ़े: शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने कमाई के मामले तोड़ डाले रिकॉर्ड – पढ़े स्टोरी

Advertisement