DSSSB TGT/PGT शिक्षक भर्ती 2020: दिल्ली शिक्षक पदों पर 3552 भर्ती, यहां डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन

DSSSB शिक्षक भर्ती 2020: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने TGT/PGT शिक्षक एवं अन्य 3552 पदों पर भर्तियों हेतु, आवेदन मांगे है, जिसका नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चूका है | जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है |

Advertisement

Eligible Candidates ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक www.dsssb.delhi.gov.in की Official Website के माध्यम से इन पदों पर भर्ती के लिए Apply कर सकेंगे|

DSSSB भर्ती 2020: जूनियर क्लर्क, स्टेनो एवं अन्य पदों 536 बम्पर भर्तियां

महत्वपूर्ण तिथियां-

Online आवेदन के शुरू होने की तिथि – 24 जनवरी 2020

Online Application जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date) – 23 फरवरी 2020

फीस जमा होने की तिथि – 23 फरवरी 2020

परीक्षा तिथि (Exam Date) – जल्द घोषित की जाएगी

योग्यता (Eligibility):

पीजीटी के लिए – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री. यापीएचडी डिग्री प्राप्त / ट्रेनिंग / एजुकेशन में डिग्री / डिप्लोमा या हायर सेकेंडरी में फर्स्ट डिविजन प्राप्त किये हुए कैंडिडेट योग्य माने जायेंगे |

शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए – शारीरिक शिक्षा में स्नातक के साथ (B.P.Ed.) या इसके समकक्ष योग्यता भी होगी तो आप आवेदन कर सकेंगे |

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें |

आयु सीमा (Age Limit):

शिक्षक पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 36 वर्ष तक निर्धारित की गई है, तथा आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |

सैलरी (Salary)

पीजीटी (PGT) – 9300-34800 + ग्रेड पे 4800 ग्रुप: + बी रूपये निर्धारित की गई है |

अन्य शिक्षक (Other) – 9300-34800 + ग्रेड वेतन 4600 रुपये तक प्रदान की जाएगी |

आवेदन कैसे करें (How to Apply):

Eligible कैंडिडेट्स 24 जनवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट – dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है, या फिर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे |

ऑफिसियल नोटिफिकेशन => यहाँ क्लिक करे

यहां से आवेदन करे => यहाँ क्लिक करे

ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: केंद्रीय विद्यालय में 6000 शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन

Advertisement