CTET 2020 Online Form: CBSE सीटीईटी नोटिफिकेशन हुआ जारी, आज से आवेदन हुए शुरू

CBSE CTET 2020 Notification: CBSE CTET July 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है | जिसका नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है | Eligible Candidates आवेदन 24 जनवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 तक CTET की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर कर पाएंगे | इसके लिए फीस भुगतान की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2020 रखी गई है | यह फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जायेगी |

Advertisement

लखनऊ विश्वविद्यालय करेगा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन

महत्वपूर्ण तिथियां-

Online आवेदन के शुरू होने की तिथि – 24 जनवरी 2020 (Today)

Online Application जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date) – 24 फरवरी 2020

फीस जमा होने की तिथि – 27 फरवरी 2020

परीक्षा तिथि (Exam Date) – 05 जुलाई 2020

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि (Admit Card) – जून 2020

योग्यता (Eligibility):

CTET Paper-1st ( 1 से 5वीं कक्षा तक) के लिए –

  • 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षों का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन में प्राप्त किया हो |
  • या फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed डिप्लोमा प्राप्त हो |
  • इसके अलावा आपके पास यदि 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण दो वर्षों का डिप्लोमा इन
    एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) हो तब भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • या तो फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड किये कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे|

CTET Paper-2nd (6 से 8वीं कक्षा तक) के लिए –

  • आपके पास ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन प्राप्त कर रखा हो |
  • या फिर आप 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड पास हो |
  • यदि आपके 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed डिप्लोमा है तो फिर आप इसके लिए मान्य होंगे |
  • इसके यदि आपके 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed. है तो आप आवेदन कर सकते है |
  • या तो फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन) किये होंगे तो आप आवेदन के लिए योग्य माने जायेंगे |

आवेदन शुल्क (Application Fee):

Fee For Single Paper (एक पेपर के लिए)

सामान्य वर्ग/ओबीसी (GEN/OBC) – 1000 रु०

SC/ ST/PWD (PH)/Ex – 500 रु०

Fee For Both Subject (दोनों पेपर के लिए)

सामान्य वर्ग/ओबीसी (GEN/OBC) – 1200 रु०

SC/ ST/PWD (PH)/Ex – 600 रु०

आवेदन कैसे करें (How to Apply):

Step 1: सर्व प्रथम Candidate को CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।

Step 2: अब आधिकारिक होम पेज पर, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करे |

Step 3: अब ओपन हुए नए पेज पर, ऑनलाइन आवेदन पत्र पर मांगी गई जानकारी सावधानी पूर्वक भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड लॉगिन पर क्लिक करें।

Step 4: अब इस स्टेप में आपको फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन के माध्यम से अपलोड करें।

Step 5: अब फीस का भुगतान करें |

Step 6: अब डाउनलोड पर क्लिक करें और अब भविष्य के लिए प्रिंट आउट अवश्य लें।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन => यहाँ क्लिक करे

आवेदन के लिए =>हाँ क्लिक करे

ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे

यूपी पॉलीटेक्निक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, jeecup.nic.in से करे आवेदन

Advertisement