Home Education DU Admission 2019: जानिए स्नातक की एक सीट पर और पीजी में...

DU Admission 2019: जानिए स्नातक की एक सीट पर और पीजी में कितने लोग हैं दावेदार अब केवल Cutoff का इंतजार

0
330

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमीशन के लिए आवेदन प्रक्रिया अब बंद हो गई है, क्योंकि शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 22 जून को समाप्त हो चुकी है| अब पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों को कट ऑफ सूची का इंतजार है| आपको बता दे, एडमीशन के लिए पहली कट ऑफ सूची 28 जून 2019 को जारी की जाएगी, तथा कट ऑफ सूची के अनुसार ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा|

ये भी पढ़े: (DU) डीयू में अभी बदल गई है डेट,अब ऑनलाइन एंट्रेंस 30 जून से  

शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार आवेदकों की संख्या कम है| विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सीटों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है|  आवेदको की संख्या बढ़नें से स्नातक की एक सीट पर चार दावेदार हैं, जबकि पीजी में एक सीट पर 13 दावेदार हैं| इस वर्ष लगभग 63 हजार सीटों के लिए 2,58,388 छात्रों ने आवेदन किए हैं। वही पीजी में 10 हजार सीटो के लिए 1,31,129 छात्रों नें आवेदन किया है| एमफिल-पीएचडी की 17 सौ सीटो के लिए 20,862 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, इसमें एक सीट के लिए 12 दावेदार हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत सिर्फ 1 ट्रांसजेंडर छात्र ने स्नातक के लिये आवेदन किया है। डीयू में कुल आवेदकों में छात्रों की संख्या 1,28,634 है, जिसमें छात्राओं द्वारा किये गये आवेदनों की संख्या 1,29,754 है ।

स्नातक में आवेदन करनें वाले छात्रों का विवरण

वर्ग   छात्र छात्राएं
सामान्य – 152478 68457 84021
ओबीसी – 55457 32926 22531
एससी – 34262 17679 16583
एसटी – 7100 4044 3056
ईडब्ल्यूएस – 9091 5528 3562

ये भी पढ़े: DU Admission Schedule 2019