DU Admission 2019: अभी टाल दिया गया है ऐडमिशन प्रोसेस, जानिए अब कब से होगा शुरू

0
335

सभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू है इसलिए यह कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया 27 मई से शुरू कर दी जाएगी, लेकिन 27 मई तक यह शुरू नहीं हो पायी है | इस विषय में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है| इस पर स्टूडेंटस वेलफेयर के डीन राजीव गुप्ता ने कहा कि ‘यह तो पक्का है कि 27 मई से ऐडमिशन प्रोसेस शुरू हीं हो रहा है, लेकिन फॉर्म जून की शुरुआत में आ जाएंगे।’

Advertisement

ये भी पढ़ें: विश्वविद्यालय की नयी रैंकिंग में कौन है आगे और किसने किसको पछाड़ा – जानिए

इसके बाद उन्होंने कहा कि कि प्रवेश परीक्षाओं के लिये तिथियों के संबंध में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘योग्यता आधारित पाठ्यक्रमों और प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों के लिये एक ही पोर्टल है। तिथि पर अंतिम निर्णय होते ही दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने के लिये एजेंसी के नाम पर फैसला होना बाकी है।’ पिछले साल प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से शुरू कर दी गयी थी |

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिये प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है, इस पर अंतिम फैसला अगले सप्ताह लिए जायेगा | इसके अतिरिक्त सर्वर टेस्टिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण भी प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो रही है |

ये भी पढ़ें: AIMA MAT May Result 2019: रिजल्ट हुआ जारी

Advertisement